अपने निवास कोलकाता पर बुद्धदेव भट्टाचार्य
ने लिया अंतिम सांस
जानकारी के अनुसार बुद्धदेव भट्टाचार्य लंबे समय से बीमारी से पीड़ित थे, सांस
लेने में भी होती थी परेशानी.
बुद्धदेव भट्टाचार्य जो बंगाल के पूर्व CM रह
चुके हैं. उन्होंने गुरुवार सुबह करीब 8:20 बजे इस दुनिया को अलविदा कह दिया. उन्हें
लंबे समय से सांस लेने जैसी बीमारि थी जिसके कारण उन्हें जुलाई में अस्पताल में भी
भर्ती कराया गया था और वह काफी समय से COPD (क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज)
और बुढ़ापे से जुड़ी अन्य बीमारियों से पीड़ित थे.
लगातार बीमार रहने के कारण भट्टाचार्य सार्वजनिक
जीवन से काफी दूर हो गए थे. 2015 में सीपीआई
(एम) के पोलियो ब्यूरो और केंद्रीय समिति से इस्तीफा दे दिया और 2018 में राज्य सचिवालय की सदस्यता भी छोड़ दी थी.
उनकी मृत्यु के बाद अब उनके परिवार में उनकी पत्नी और एक बेटी है |
0 Comments