बता दे कि यह दुखद खबर बुधवार की है जब भारतीय टीम के पूर्व हेड कोच रह चुके ANSHUMAN
GAEKWAD का निधन कैंसर की वजह से हो गया | ANSHUMAN GAEKWAD
लंबे समय से इस बीमारी से पीड़ित थे और तो और उनके पास इसके इलाज के पैसे भी नहीं थे
| बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने ANSHUMAN GAEKWAD के निधन पर दुख जताते हुए बताया
कि बीसीसीआई के द्वारा ANSHUMAN GAEKWAD के इलाज के लिए मदद की गई थी | लेकिन इतने प्रयासों के बाद भी यह दुखद घटना घटित हो गई
|
0 Comments